क्राइम
हत्या के प्रयास मामले में फरार आरोपी को गौरेला पुलिस ने किया गिरफ्तार
गौरेला निवासी प्रशांत गुप्ता के साथ हुए जानलेवा हमले एवं गाड़ी में हुई तोड़फोड़

रिपोर्टर :- सुमित जालान
गौरेला पेंड्रा मरवाही : गौरेला निवासी प्रशांत गुप्ता के साथ हुए जानलेवा हमले एवं गाड़ी में हुई तोड़फोड़ के मामले पर थाना गौरेला में अपराध क्रमांक 58/2020 धारा 147, 148, 149, 307,427 भादवि एवं 25 आर्म्स एक्ट कायम किया गया था। जिसमे आरोपी अजय तिवारी,रजनीश तिवारी, मिथलेश गुर्जर, रोहणी गुर्जर की गिरफ्तारी की जा चुकी थी। अन्य एक फरार आरोपी चंद्रिका जो फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु लगातार गौरेला पुलिस प्रयासरत थी।
प्रकरण के फरार आरोपी चंद्रिका प्रसाद गुर्जर पिता रामनाथ गुर्जर निवासी धनौली की जानकारी मिलने पर थाना गौरेला की टीम द्वारा दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।