सरकार ने इथेनॉल को Standalone Fuel के रूप में इस्तेमाल की दी मंजूरी
तेल कंपनियों को सीधे E-100 बेचने की अनुमति मिल गई

नई दिल्ली:केंद्र सरकार ने इथेनॉल को Standalone Fuel के रूप में इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है और अब तेल कंपनियों को सीधे E-100 बेचने की अनुमति मिल गई है.

सूत्रों के अनुसार पेट्रोलियम मंत्रालय की ओर से ऑर्डर जारी किया गया है. हालांकि इस फ्यूल का इस्तेमाल उन्हीं गाड़ियों में होगा जो E100 कम्पेटिबल होंगी. पेट्रोल, डीजल की तरह E-100 को मंजूरी पेट्रोलियम मंत्रालय ने ऑर्डर जारी करते हुए इथेनॉल को स्टैंडअलोन फ्यूल घोषित किया.
सरकार ने पेट्रोल और डीजल की तरह E-100 को अनुमति दी है, जिसके बाद तेल कंपनियों को सीधे E-100 बेचने की मंजूरी दी है. इसके लिए मोटर स्पिरिट और हाई स्पीड डीजल ऑर्डर 2005 में संशोधन किया गया है.