
हिमांशु सिंह ठाकुर
पंडरिया-पंडरिया जनपद पंचायत के अंर्तगत आने वाले ग्राम पंचायत सराइसेत के सेल्समेन छत्रपाल सिंह धुर्वे के द्वारा लगातार दो बार सरकारी योजना का लाभ सांठ गांठ कर उठाया गया है जिसकी जानकारी आज तक न तो ग्राम पंचायत को है और न ही जनपद पंचायत के कर्मचारियों को है।
विकाशखण्ड पंडरिया के ग्राम पंचायत सराइसेत के सेल्समेन छत्रपाल सिंह ने सन 2013-2014 में अपनी पत्नी सरस्वती बाई के नाम से 75000 हजार की राशि इंदिरा गांधी आवास योजना और 2018-2019 में अपने खुद के नाम से 130000 की राशि प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम से डकार चुके है।
ग्राम पंचायत के सचिव व सरपंच से पूछे जाने पर बताया गया कि हमे किसी बात की जानकारी नही है कि छत्रपाल सिंह के द्वारा कैसे नाम जुड़वाया गया है इससे जाहिर होता है कि जनपद के कर्मचारियों से मिली भगत कर सेल्समेन छत्रपाल सिंह धुर्वे के द्वारा अपना नाम सूची में जुड़वाकर राशि आहरित किया गया और आवास बनाया गया है ऐसे में शासन को छत्रपाल सिंह से राशि वापसी और इस तरह के दण्डनीय अपराध के लिये शासन के द्वारा क्या सजा दिया जाता है।