पीडीएस का खाली बारदाना जमा नहीं करने पर शासकीय उचित मूल्य की दुकान निलंबित
हिमांशु सिंह ठाकुर:- ब्यूरो रिपोर्ट कवर्धा।

कवर्धा :- संचालनालय, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग नवा रायपुर द्वारा जारी निर्देश के अनुसार समस्त शासकीय उचित मूल्य की दुकानों को माह जून 2020 से नवम्बर 2020 तक प्रदाय समस्त बारदानों को जिला विपणन संघ में जमा किया जाना था।
उक्त कार्य में लापरवाही बरतने एवं निर्देशो का अनुपालन नही किये जाने के कारण कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा के निर्देशानुसार कवर्धा अनुभागीय अधिकारी (रा.) के 03 शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर निलंबन की कार्यवाही की गई है।
कवर्धा अनुविभाग के शासकीय उचित मूल्य की दुकान बिपतरा शासकीय उचित मूल्य की दुकान मिरमिट्टी शामिल है इसके अलावा बोड़ला अनुभाग अंतर्गत 02 शासकीय उचित मूल्य की दुकानों को भी बारदाना जमा नही करने के कारण निलंबन की कार्यवाही की जा रही है।
खाद्य अधिकारी ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में धान खरीदी हेतु बारदानों की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु उक्त कार्यवाही की गई है साथ ही कलेक्टर के निर्देशानुसार बारदानों के अवैध भण्डारण एवं क्रय-विक्रय को भी प्रतिबंधित किया गया है।