पवित्र फौज के कंधों से सियासी तीर चला रही सरकार : सिद्धू
एयर स्ट्राइक पर पीएम मोदी को लगातार घेर रहे कांग्रेस नेता सिद्धू

दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू टेरर अटैक पर लगाकर मोदी सरकार को निशाने पर ले रहा है. इसी कड़ी में एक बाद और मोदी सरकार पर हमला करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि जवानों की शहादत का बदला आतंकियों से लेना था, न कि पेड़ों और पहाड़ों से.
साथ ही उन्होंने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार पवित्र फौज के कंधों से सियासी तीर चला रही है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि बालाकोट एयर स्ट्राइक पर नवजोत सिंह सिद्धू ने सेना को लेकर तो सकारात्मक बातें कीं, मगर उन्होंने मोदी सरकार इसके सियासी इस्तेमाल करने का आरोप लगाया.
नवजोत सिंह सिद्धू ने सेना को पवित्र बताया, वहीं मोदी सरकार पर इसके सियासी इस्तेमाल का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने आरबीआई, सीबीआई और रॉ के राजनीतिकरण का भी मोदी सरकार पर आरोप लगाया.
बालाकोट एयर स्ट्राइक पर लगातार सवाल दागने वाले नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर मंगलवार को ट्वीट किया और लिखा- ‘आरबीआई, सीबीआई और रॉ का सियासीकरन कर के, अब पवित्र फ़ौज़ के कंधों से सियासी तीर मत चलाओ प्रचार मंत्री जी. जवानों की शहादत का बदला आतंकवादियों से लेना था, पेड़ों और पहाड़ों से नहीं.’