कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे गोविंद ने शिवराज और सिंधिया पर साधा निशाना
मंत्रिमंडल विस्तार के बाद आज पहली बार दिल्ली जाएंगे शिवराज

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस पार्टी से भाजपा में शामिल हुए ज्योतिराज सिंधिया पर निशाना साधते हुए कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे गोविंद सिंह ने कहा कि जहां उनके पैर पड़ेंगे वहां बंटाधार होगा. क्योंकि वे हमेशा सरकार को दबाव में रखना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने सरकार से सिंधिया समर्थकों को राजस्व विभाग नहीं देने की अपील की.
पूर्व मंत्री ने सिंधिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर उन्हें राजस्व विभाग मिला तो वे उसका दुरुपयोग करेंगे. क्योंकि सरकारी जमीनों को हड़पने का उनका पूराना नाता रहा है. पूर्व मंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि ग्वालियर में शासकीय गजट नोटिफिकेशन के बावजूद भी सिंधिया ने परिवार और ट्रस्ट के नाम गलत तरीके से किए.
उन्होंने कहा कि आज भी कई जमीनों पर सिंधिया का कब्जा है और न्यायालय में केस भी चल रहा है. इसके लिए उन्होंने शिवराज सरकार से शिवपुरी, ग्वालियर और गुना में विवादित जमीन की जांच कराने की मांग भी की. उन्होंने कहा कि सिंधिया परिवार दोनों दलों में मिला रहता है और जमीन हड़पता है.
पूर्व मंत्री ने कहा कि बीजेपी अभी केवल विभागों के बंटवारे में लगी हुई है, बीजेपी की दुर्दशा हो रखी है, बीजेपी सांपों का गठोरा है. मंदसौर गोलीकांड केस को बंद करवाने को लेकर भी उन्होंने सरकार पर हमला बोला.