
संवादाता :- सुमित जालान
गौरेला पेंड्रा मरवाही :- जिले के थाना प्रभारी मरवाही को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की ग्राम लपटा मध्यप्रदेश का राजकुमार गुप्ता अवैध मादक पदार्थ गांजा लपटा से पेंड्रा की ओर अपनी बिना नंबर की पल्सर मोटरसाइकिल में लेकर जा रहा है।
थाना प्रभारी मरवाही के द्वारा उक्त सूचना के आधार पर आरोपी की घेरा बंदी कर ग्राम धरहर के पास आरोपी को पकड़ा राजकुमार गुप्ता से तलाशी के दौरान 7.5 किलोग्राम गांजा कीमती 90000 तथा 01 पल्सर मोटरसाइकिल बिना नंबर वाली कीमती 60000 कुल कीमती ₹150000 जप्त किया गया। थाना मरवाही में अपराध क्रमांक 04/2021धारा 20 (बी) एन डी पी एस act कायम कर आरोपी राजकुमार गुप्ता पिता कुशल चंद गुप्ता 35 साल निवासी लपटा थाना जैतहरी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में उप निरी सेतराम गहीर, सउनि अरविंद मिश्रा, आरक्षक सत पूरन जांगड़े, आरक्षक प्रताप सिंह का विशेष योगदान रहा। विदित हो कि जिला गठन के पश्चात जीपीएम पुलिस के द्वारा अभी तक इस प्रकरण के अतिरिक्त 10 प्रकरणो में 12 आरोपी गिरफ्तार कर 124 किलो 175 ग्राम एवं 44 नग गांजा पौधा जप्त किया गया है।