राष्ट्रीय
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में SBI की ब्रांच पर ग्रेनेड हमला, एक जवान घायल

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। पुलवामा में शनिवार शाम आतंकियों ने SBI बैंक के अंदर CRPF पोस्ट पर ग्रेनेड से हमला किया। इस घटना में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया।
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं सुरक्षाबलों ने भी सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। बता दें कि आज सुबह जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में भी जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार विस्फोट हुआ था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जिस समय यह धमाका हुआ उस समय केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल( सीआरपीएफ) का एक काफिला इस मार्ग से गुजर रहा था हालांकि वह घटनास्थल से कुछ दूरी पर था। जिस कार में विस्फोट हुआ वह पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी और इससे सीआरपीएफ के जवानों को ले जा रही एक बस को मामूली रूप से क्षति भी हुयी है।