अतिथि व्याख्यान : मानव स्वास्थ्य और आधुनिक युग में निदान
डिरेक्टर जनरल प्रियेश पगारिया ने संकायों और छात्रों को इस तरह के आयोजन के लिए प्रोत्साहित किया।

रायपुर : मैट्स स्कूल ऑफ साइंसेज ने 27 सेप्टेंबर 2020 को एक ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया। अतिथि वक्ता ब्रजेश सवलानी, पूर्व महाप्रबंधक, बायोमेरियक्स थे। 50 से अधिक छात्रों ने व्याख्यान में भाग लिया और आधुनिक युग में मानव स्वास्थ्य में डायग्नोस्टिक्स और इसकी प्रासंगिकता के बारे में विभिन्न पहलुओं के बारे में सीखा।
डॉ.विश्वप्रकाश रॉय ने एक प्रश्नावली का दौर आयोजित किया जिसमें छात्रों ने कई प्रश्न पूछे। चांसलर गजराज पगारिया ने छात्रों को बधाई दी। डिरेक्टर जनरल प्रियेश पगारिया ने संकायों और छात्रों को इस तरह के आयोजन के लिए प्रोत्साहित किया।
प्रो वाइस चांसलर डॉ.दीपिका ढांड ने विषय के महत्व के बारे में उल्लेख किया। विभागाध्यक्ष डॉ। आशीष सराफ ने अतिथि का स्वागत किया और छात्रों से उनका परिचय कराया। विभाग के सभी संकायों प्रशांत मुंदेजा, डॉ। संध्या रानी पांडा, डॉ। पीयूष ठाकुर, डॉ। राधा कृष्णन और डॉ.मनोज कुमार बंजारे भी व्याख्यान में उपस्थित थे। रजिस्ट्रार श्रीगोकुलानंद पंडा ने अपनी टिप्पणी के साथ सत्र का समापन किया।