
देहरादून : डोईवाला के मारखमग्रांट में गुलदार की दस्तक से दहशत है। खैरी बनवाह में थर्सडे देर रात गुलदार ने स्थानीय लोगों के चार गाय व बछड़ों को निवाला बना लिया। इसको लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से मुआवजे की मांग की है।
बछड़ों के निवाला बनने से छिना रोजगार
डोईवाला तहसील में खैरी मारखमग्रांट में आजकल गुलदार की दस्तक से खौफ का माहौल है। बताया गया है कि थर्सडे रात अचानक गुलदार ने स्थानीय निवास गुलाम नबी के दो बछड़ों को निवाला बना दिया।
गुलाम नबी ने बताया कि वह गाय व बछड़े को खरीद कर लाया था लेकिन गुलदार के बछड़ों को निवाला बनाने के बाद अब उनके सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया है।
गाय के दूध से ही परिवार की आजीविका चल पाती थी। इसके अलावा इलाके में दो लोगों के ब्रीड डॉग को भी गुलदार ने अपना शिकार बनाया। ब्रीड डॉग की कीमत 10 से 15 हजार रुपये बताई गई है।
स्थानीय लोगों ने मामले को लेकर धर्मूचक में वन विभाग की चौकी में पहुंचकर वन विभाग के खिलाफ अपने गुस्से का इजहार किया और मुआवजे की मांग की। इधर, रेंज अधिकारी लच्छीवाला घनानंद उनियाल ने बताया कि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। इसकी छानबीन की जा रही है।