छत्तीसगढ़
कवर्धा के गुप्ता पारा और पंडरिया में सैलून में काम करने वाला कोरोना पाजेटिव
कबीरधाम जिले के आज तीन कोरोना पाजेटिव आई।

हिमांशु सिंह ठाकुर ब्यूरो रिपोर्ट कवर्धा।
कवर्धा : कबीरधाम जिले में कोरोना कोविड-19 के संक्रमण लगातार बढ़ते जा रहे है एम्स से जारी रिपोर्ट के आधार पर जिले में आज शनिवार को तीन और नए व्यक्ति इस वायरस से संक्रमित हो गए है जिला सर्विलेंस अधिकरी डॉ गौरव परिहार ने बताया कि कवर्धा के गुप्ता पारा में एक लड़का की रिपोर्ट पाजेटिव आई है।
वह विदेश में पढ़ाई करता है। हाल ही में वह कवर्धा वापस लौटा है। उन्होने लौटने के तत्काल बाद जिला स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दी थी। उनका सैम्पल लेने के बाद चिकित्सा परामर्श और खुद को होम क्वारेटिन किया था।
इसी प्रकार पंडरिया में एक सेलून में काम करने वाले बिजाभाठा में एक लड़का और मोटियारी ग्राम के एक लड़का की रिपोर्ट पाजेटिव आई है। आज मिले सभी होम क्वारेटाइन में थे।