Raipur: गुरू पूर्णिमा आज, इस अवसर पर राजभवन में मेडिटेशन शिविर का आयोजन

Must Read

रायपुर: राजभवन( raipur rajbhavan) में आज गुरू पूर्णिमा( guru purnima) के अवसर पर मेडिटेशन शिविर( meditation) का आयोजन किया गया है। इस शिविर में राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके के साथ राजभवन के समस्त अधिकारी-कर्मचारी शामिल होंगे।

बता दे भारत में गुरुओं को ईश्वर से भी बड़ा दर्जा दिया है। शास्त्रों में भी गुरुओं को बहुत महत्व( importance) दिया गया है। हमारा भारत वर्ष एक ऐसा देश है जहां गुरुओं की पूजा की जाती है। यहां कि गुरु-शिष्य परंपरा विश्वविख्यात है। हमारे देश में हर साल आषाढ़ माह की पूर्णिमा तिथि को गुरु पूर्णिमा( guru purnima) का त्योहार(festival)  मनाया जाता हैयह विशेष दिन पूरी तरह से गुरु को समर्पित है। साल 2022 यानी कि इस बार यह तिथि 13 जुलाई बुधवार को है।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

More Articles