पहले ही साफ कर दिया था, किसानों की कर्जमाफी एक बार होगी: CM भूपेश
किसानों की कर्जमाफी पर विपक्ष ने गरमाया सियासत

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि किसानों की कर्जमाफी एक बार होगी। यह तो सरकार ने पहले ही साफ कर दिया था। इस पर नेता-प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा है कि किसानों से ऐसी ठगी आज तक नहीं हुई है।
सरकार को श्वेत पत्र जारी करना चाहिए। वहीं, कांग्रेस ने भी कौशिक के बयान पर पलटवार किया है। मंगलवार को झारखंड रवाना होने से पहले एयरपोर्ट में मुख्यमंत्री बघेल ने मीडिया से चर्चा में कहा कि किसानों को फसल का सही मूल्य देकर इस योग्य बना दिया है कि अब उन्हें खेती के लिए कर्ज लेने की जरुरत नहीं है।
बघेल ने कहा कि उनकी सरकार ने कर्जमाफी के समय ही स्पष्ट कर दिया था कि किसानों का कर्ज सरकार केवल एक बार भरेगी। मुख्यमंत्री के बयान पर नेता-प्रतिपक्ष ने कहा है कि किसानों की कर्जमाफी से मुकर जाना, ऐतिहासिक धोखाधड़ी है।