
इंदौर। पुलिस ने हथियारों की खरीद फरोख्त करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है, क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए सिकलीगर गिरोह के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 51 देशी पिस्टल, 14 कारतूस बरामद किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार सिकलीगर गिरोह के ये आरोपी एक पिस्टल का सौदा 20 हजार में और एक देशी कट्टा का सौदा 15 हजार में करते थे। गिरोह के सदस्यों ने न सिर्फ एमपी बल्कि देश के अन्य राज्यों के माफियाओं को भी हथियार बेचे हैं।
इधर चेन स्नैचिंग करने वाले ईरानी गैंग को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है, आरोपियों के पास लूट की गई सोने की चेन बरामद हुई है, ये लोग भोपाल से इंदौर आकर चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देते थे, पुलिस ने भोपाल से 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।