हंसिका मोटवानी की प्राइवेट तस्वीरें हुई सोशल मीडिया में लीक
किसी ने जानकर स्विमसूट में उनकी सेल्फीज ऑनलाइन शेयर की है।

बॉलीवुड और टॉलीवुड की ऐक्ट्रेस हंसिका मोटवानी की कुछ प्राइवेट तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक हो गई हैं।

रिपोर्ट्स की मानें तो 27 साल की हंसिका ऑनलाइन हैकर्स की शिकार हुई हैं।
किसी ने जानकर स्विमसूट में उनकी सेल्फीज ऑनलाइन शेयर की है।
हंसिका की ये फोटोज कई इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर शो हो रही थीं, जिन्हें बाद में डिलीट कर दिया गया।
बता दें कि, हंसिका की ये फोटोज उस वक्त ली गई थीं, जब हंसिका न्यूयॉर्क में वैकेशन मना रही थीं।
वैकेशन के दौरान हंसिका ने स्विमसूट पहनकर कई सेल्फी क्लिक की थीं।
व्हाइट स्विमसूट में हंसिका किसी बीच और होटल रूम के अलावा जिम में पोज देती नजर आ रही हैं।
कुछ तस्वीरों में वह मिरर के सामने सेल्फी क्लिक करती हुई नजर आ रही हैं।
हालांकि, अब तक यह बात पूरी तरह से क्लियर नहीं है कि फोटोज वाकई हैकर्स ने लीक की हैं या फिर उनके किसी करीबी ने।
आपको बता दें कि अभी तक इस बारे में हंसिका मोटवानी की ओर से कोई बयान नहीं आया है।
इस मामले में उन्होंने अभी तक कोई रिपोर्ट भी दर्ज नहीं कराई हैं।
इससे पहले अक्षरा हासन और एमी जैक्सन की भी प्राइवेट तस्वीरें लीक होने का मामला सामना आया था।
अक्षरा ने अज्ञात शख्स के खिलाफ इफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी एक्ट के तहत शिकायत भी दर्ज करवाई थी।
वर्क फ्रंट की बात करें तो फिलहाल हंसिका मोटवानी यूआर जमील की तमिल फिल्म ‘महा’ में काम कर रही हैं।