
नई दिल्ली: टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपने पिता के निधन के बाद ही सोशल मीडिया पर बेहद भी भावुक पोस्ट लिखा है। हार्दिक ने लिखा है कि आप मेरे हीरो हो और रहोगे। हार्दिक पांड्या ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘मेरे पिता, मेरे हीरो। आपको खो देने की बात को मानना जिंदगी की सबसे कठिन चीजों में से एक है। लेकिन आपने हमारे लिए इतनी बड़ी यादें छोड़ दी हैं कि हम केवल कल्पना कर सकते हैं कि आप मुस्कुरा रहे हैं।’
हार्दिक ने लिखा है कि ‘आपके बेटे जहां खड़े हैं, वे आपकी मेहनत और आत्मविश्वास की वजह से है। आप हमेशा खुश थे। अब इस घर में आपके न होने से इंटरटेनमेंट कम होगा। हम आपसे बहुत प्यार करते हैं और आगे भी करते रहेंगे। आपका नाम हमेशा टॉप पर रहेगा। मुझे एक बात पता है, आप हमें ऊपर से उसी तरह से देख रहे हैं, जिस तरह से आपने यहां किया था।’
हार्दिक पांड्या ने अपने इस्टाग्राम पोस्ट में आगे कहा कि ‘आपको हम पर गर्व था, लेकिन डैडी हम सभी को इस बात पर गर्व है कि आपने हमेशा अपना जीवन जिया! जैसे कि मैंने कल कहा था और एक बार फिर कहूंगा कि मैं आपको अपनी जिंदगी के हर दिन मिस करूंगा। लव यू डैडी।’
आपको बता दें कि शनिवार सुबह हार्दिक पांडया और उनके भाई क्रुणाल पंडया के पिता हिमांशु पांड्या का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। वह 71 साल के थे। पंडया बंधुओं के पिता के निधन पर भारतीय कप्तान विराट कोहली, इरफान पठान और आकाश चोपड़ा समेत कई पूर्व और मौजूदा क्रिकेटरों ने शोक व्यक्त किया है।