हैरी पॉटर स्टार एमा वॉटसन काफी समय से सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं!
एमा के मैनेजर ने बताया कि एक्ट्रेस का अभी रिटायर होने का प्लान नहीं

मुंबई: हैरी पॉटर स्टार एमा वॉटसन का एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कहने का दावा किया जा रहा है. इस खबर के वायरल होने के बाद से सोशल मीडिया पर फैंस एमा से रिक्वेस्ट करने लगे कि वह फिल्मों में काम करना ना छोड़ें.

अब इन खबरों के बीच एमा के मैनेजर का स्टेटमेंट सामने आया है. एमा के मैनेजर ने बताया कि एक्ट्रेस का अभी रिटायर होने का प्लान नहीं है. एमा के मैनेजर जैसन ने स्टेटमेंट जारी कर रहा, ‘एमा का सोशल मीडिया अकाउंट शांत है, लेकिन उनका करियर नहीं.’
बता दें कि एक वेबसाइट का दावा था कि एमा एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह रही हैं और बॉयफ्रेंड लियो के साथ सैटल होना चाहती हैं जिनके साथ वह डेढ़ साल से रिलेशन में हैं. रिपोर्ट में लिखा था कि एमा अंडरग्राउंड चली गई हैं और वह लियो के साथ सैटल हो रही हैं. शायद वो अब परिवार पर फोकस करना चाहती हैं. हालांकि एमा के मैनेजर के स्टेटमेंट आने से पहले फैंस ने एक्ट्रेस को ट्रिब्यूट देना शुरू कर दिया.
सभी उनके अब तक के करियर की तारीफ करने लगे, इतना ही नहीं ट्विटर पर उनका नाम ट्रेंड करने लगा. बता दें कि एमा आखिरी बार साल 2019 में लिटिल वुमन में नजर आई थीं. उन्होंने फिल्म में मेग मार्च का किरदार निभाया था.
बता दें कि कुछ समय पहले एमा को उनके नारीवाद होने पर ट्रोल किया था. इस पर एमा ने ट्रोलर को जवाब देते हुए कहा था, नारीवाद का मतलब औरत का अपनी मर्जी से फैसला लेना है. ये कोई छोड़ी नहीं जिससे किसी महिला की पिटाई की जाए. ये आजादी के बारे में है, उनकी बराबरी के बारे में.