R K Sarda भवन स्कूल की हर्ष मल्ल ने CBSE बोर्ड में तृतिया स्थान प्राप्त कर किया गौरवान्वित
हर्ष मल्ल ने 10वीं CBSE बोर्ड में 96 प्रतिशत अंक पाकर समाज का नाम रोशन किया

राजनांदगांव: आर.के.सारड़ा भवन स्कूल के छात्र हर्ष मल्ल ने 10वीं CBSE बोर्ड में 96 प्रतिशत अंक पाकर समाज का नाम रोशन किया है। हर्ष मल्ल शुरू से ही मेधावी छात्र रहे हैं।
हर्ष द्वारका दास मल्ल के प्रपौत्र व निकेश कुमार मल्ल एवं दीपा मल्ल के सुपुत्र हैं। हर्ष से बातचीत पर उन्होंने बताया कि भविष्य में वे एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेस में जाकर अपने प्रदेश व देश की सेवा करे।
सभी समाजजनों ने हर्ष के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामाएं दी हैं। सारड़ा भवन स्कूल प्रशासन ने हर्ष की इस सफलता के लिए खुद को गौरवान्तित होना बताया,साथ ही हर्ष को निरंतर प्रयासरत होकर इससे भी अच्छे अंक व प्रतिशत लाने के लिए हौसला अफजाई की।
हर्ष के माता-पिता ने बताया कि यह पूर्ण रूप से उनके सुपुत्र की मेहनत,लगन व जुनून का ही परिणाम है की 10वी बोर्ड परीक्षा में हर्ष को इतने बेहतरीन अंक प्राप्त हुए ।