हसौद पुलिस ने 30 किलो गांजा के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की

जांजगीर-चांपा। बिलासपुर के रतनपुर से गांजा लेकर बाइक से जा रहा युवक पुलिस की नाकेबंदी को चकमा देकर भाग निकला, जिसे काफी दूर पीछा कर पकड़ा गया। 30 किलो गांजा के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया।
आरोपी बिलासपुर जिले के रतनपुर का निवासी बताया जा रहा है, जो उड़ीसा से गांजा लाकर खपाने की संभावना है। इस मामले में अभी पूछताछ जारी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जब्त गांजा की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए है।