
पीलिया प्रभावित इलाकों में पहुँच रहे स्वास्थ्य अमले
रायपुर : राजधानी के मोवा इलाके में पीलिया का खौफ ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा है. तो वहीँ अब शहर के अन्य इलाकों से भी पीलिया के मरीजों के होने की खबर आने लगी है.
चंगोराभाठा स्थित बीएसयूपी कॉलोनी में दूषित पेयजल की सप्लाई के बाद पीलिया के 9 मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य अमले ने इस इलाके में पहुंचकर 26 संदिग्ध मरीजों के खून के नमूने लिए है. वहीँ पूरे शहर में अब तक 98 पीलियाग्रस्त पाए गए।
गौरतलब है कि मोवा के शीतलापारा, नेहरू पारा, पांडे पारा, प्रेमनगर, राम नगर, तेलीपारा,नयापारा, चंगोराभाठा के बीएसयूपी कॉलोनी, शिव नगर, अटल आवास में पीलिया की शिकायत के बाद निगम और स्वास्थ्य अमले में खलबली मच गई है। मोवा में 147 से ज्यादा लोगों के सेंपल लिए गए हैं।
मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट के अनुसार 76 लोग पीलियाग्रस्त पाए गए हैं। नगर निगम के अफसरों ने बताया कि वे मोवा, रामनगर, नयापारा और बीएसयूपी कॉलोनी में पानी की जांच करा रहे हैं।
नगर निगम में जल विभाग के चेयरमैन नागभूषण राव ने कहा कि मोवा में पुराने पाइपलाइनों को बदला जा रहा है। आपको बता दें कि शहर में पीलिया के प्रकोप ने दो लोगों की जान ले ली है>