स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने पहली बार सदन में ढाई साल पर चर्चा की
चुनावी घोषणा पत्र में सभी को नियमित करने की बात कही गई थी: शिवरतन शर्मा

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेशनल हेल्थ मिशन की नियुक्ति और वेतन को लेकर हो रही चर्चा के बीच स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने पहली बार सदन में ढाई साल पर चर्चा की। इस दौरान शिवरतन शर्मा ने कहा कि चुनावी घोषणा पत्र में सभी को नियमित करने की बात कही गई थी।
मंत्री जी कहीं ऐसा तो नहीं कि जब आप इधर आएंगे, तो पूरा करेंगे। इस पर सिंहदेव खड़े हुए और इशारा करते हुए कहा कि ढाई साल बाद बात बंद। इस पर सिंहदेव ने हाथ से बाकायदा इशारा भी किया।
स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव के इस इशारे को लेकर सियासी हलकों में कई तरह के मायने निकाले जा रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि एनएचएम में नियुक्ति केंद्र और राज्य ने अलग-अलग की है। उनके वेतन भी अलग हैं। मंत्री ने कहा कि क्षेत्र और परिस्थिति के आधार पर वेतन दिया जा रहा है। अगर विसंगति है, तो उसे दिखवा लूंगा।