अपने पिता के पार्थिव शरीर को देखकर फूट-फूट कर रोने लगे हार्दिक पंड्या
हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या के पिता का कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन

नई दिल्ली: हार्दिक और क्रुणाल के पिता हिमांशु पंड्या का शनिवार को वडोदरा में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. शनिवार शाम उनका अंतिम संस्कार किया गया, जहां दोनों पंड्या भाई बेहद भावुक नजर आए.
पिता की अंतिम यात्रा के दौरान हार्दिक और क्रुणाल पंड्या खुद को रोक नहीं सके और फूट-फूट कर रोने लगे. क्रुणाल पंड्या सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में बड़ौदा टीम के लिए खेल रहे थे, लेकिन पिता के निधन का समाचार मिलते ही वह बायो बबल छोड़कर अपने घर वापस लौट आए. वह बड़ौदा टीम के कप्तान भी थे.
हीं हार्दिक पंड्या अपनी पत्नी नताशा के साथ बड़ोदा पहुंचे. हार्दिक अपने पिता के पार्थिव शरीर को देखकर फूट-फूट खोने लगे. हार्दिक पंड्या के पिता दोनों के बेहद करीब थे. हार्दिक और क्रुणाल ने अपने पिता के पार्थिव शरीर के अंतिम सफर में सारी अंतिम क्रिया की.
दोनों भाइयों ने पिता का अंतिम संस्कार किया. अब क्रुणाल अब सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में आगे के टूर्नामेंट में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. तो वहीं हार्दिक पंड्या सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी नहीं खेल रहे थे, लेकिन उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी व्हाइट-बॉल सीरीज के लिए अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी थी.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने पंड्या बंधु के पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया. कोहली ने ट्वीट कर कहा, ‘हार्दिक और क्रुणाल के पिता के निधन की खबर सुनकर मेरा दिल टूट गया है. मैंने दो बार उनसे बात की थी. वो काफी प्रसन्न और जीवंत स्वभाव के इंसान थे. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे. तुम दोनों मजबूत रहो.’