छत्तीसगढ़
पुलिस विभाग में भारी फेरबदल, 354 पुलिसकर्मियों का तबादला
इससे पहले जून महीने में भी तीन दर्जन पुलिस जवानों के थाने में बदलाव किया गया था

धमतरी: धमतरी जिले के एसपी बीपी राजभानु ने पुलिस विभाग में एक बड़ी सर्जरी करते हुए 354 पुलिसकर्मियों का बम्पर तबादला किया गया. बताया जा रहा है कि ये सर्जरी पुलिसिंग और प्रशासनिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए किया गया है तो वहीं यह साल 2020 में सबसे बड़ी फेरबदल मानी जा रही है.
इससे पहले जून महीने में भी तीन दर्जन पुलिस जवानों के थाने में बदलाव किया गया था. दरअसल धमतरी जिले के कमान संभालने के बाद एसपी बीपी राजभानु लगातार पुलिसिंग को बेहतर बनाने के लिए कई कवायद कर रहे है.
माना जा रहा है कि इससे कानून व्यवस्था कायम करने सहित पुलिसिंग को चुस्त करने में काफी मदद मिलेगी.