अमित ऐश्वर्य जोगी का केस हाई कोर्ट जज ने सुनने से किया इंकार, दूसरे बेंच में होगी अब सुनवाई
आज अमित ऐश्वर्य जोगी का प्रकरण जस्टिस पी सैम कोशी के पीठ में यह सुनवाई हुई

बिलासपुर- आज अमित ऐश्वर्य जोगी का प्रकरण जस्टिस पी सैम कोशी के पीठ में सुनवाई हुई, जिस पर जस्टिस कोशी ने प्रकरण को सुनवाई से किया इन्कार, और अपबे आदेश में लिखा कि यह प्रकरण को उनके कोर्ट छोड़कर कही और लगाया जाए।।
बात दे कि संत कुमार नेताम की शिकायत पर जिला स्तरीय छानबीन समिति जिला पेण्ड्रा ने अमित जोगी की जाती की जांच करने हेतु समिति का गठन करके ,अमित जोगी को अपने जाती के संबंध में सभी दस्तावेज जिला समिति को स्वाम उपस्थित होकर उपलब्ध करवाए, परंतु समिति के कारण बताओ नोटिस पर अमित जोगी ने 3 बार कोरोना काल का कारण बताकर समय लिया गया ,अब कारण बताओ नोटिस की वैधत्ता को उच्च न्यायालय में विभिन कारण से चुनोती दी है,
शिकायतकर्ता संत कुमार को पार्टी नही बनाये जाने पर संत कुमार नेताम ने अपने वकील सुदीप श्रीवास्तव एवं संदीप दुबे के माध्यम से पार्टी बनाये जाने का आवेदन लगाया है, आज अमित जोगी की तरफ से गैरी मुखोपाध्याय, राज्य की तरफ से महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा और संत कुमार नेताम की तरफ से सुदीप श्रीवास्तव एवं संदीप दुबे उपस्थित हुए, आप प्रकरण मुख्यंयाधिपति दूसरे बेंच को अलॉट करेंगे।