हाई कोर्ट ने कंगना रनौत और बीएमसी विवाद पर सुरक्षित रखा अपना फैसला
टीम ने यह कार्रवाई सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.40 बजे तक की थी

मुंबई: बॉम्बे हाई कोर्ट ने बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) द्वारा बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के मुंबई स्थित ऑफिस में अवैध निर्माण को लेकर की गई तोड़फोड़ के मामले में कंगनाऔर बीएमसी विवाद पर अपना फैसला सुरक्षित कर लिया है.
कोर्ट में आज इस मामले में सुनवाई थी, जहां न्यायाधीश ने बताया कि वो दोनों पक्षो की दलीले सुन चुके हैं. उन्होंने अपना फैसला सुरक्षित रखने की बात कही. अब कंगना और बीएमसी में कोर्ट किसे गलत और किसे सही बताता है यह बात तो फैसला आने पर ही क्लियर होगी. लेकिन इस बीच कंगना ने अपनी फिल्म ‘थलाइवी’ की शूटिंग शुरू कर दी है.
आपको याद दिला दें कि 9 सितंबर के हुई तोड़फोड़ के पहले BMC ने कंगना को 24 घंटे के अंदर दूसरा नोटिस भेजा था. इसके बाद बीएमसी की एक टीम जेसीबी मशीन, क्रेन और हथौड़े लेकर पहुंच गई और ऑफिस में तोड़फोड़ की थी, टीम ने यह कार्रवाई सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.40 बजे तक की थी.