राष्ट्रीय
किसानों का हल निकालने के लिए पीएम आवास पर हाई लेवल मीटिंग
किसान संगठनों ने भारत बंद का आह्वान कर दबाव बढ़ा दिया है।

कृषि सुधार कानूनों को लेकर आज किसानों और सरकार के बीच पांचवें दौर की बातचीत होगी, जबकि किसान संगठनों ने भारत बंद का आह्वान कर दबाव बढ़ा दिया है।
वहीं, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विरोध कर रहे किसानों के मुद्दे को हल करने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, नरेंद्र सिंह तोमर, पीयूष गोयल नई दिल्ली में प्रधानमंत्री के आवास पर पहुंचे।
किसान आंदोलन के मद्देनजर आज (शनिवार को) दोपहर दो बजे से विज्ञान भवन में किसानों की बैठक शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक हो रही है। जिसमें किसान आंदोलन का हल खोजने के लिए नेताओं के बीच मंथन चल रहा है। सरकार को उम्मीद है कि आज की बैठक निर्णायक होगी।