हिना खान ने हाल के दिनों में पोस्ट की अपनी एक से बढ़कर एक तसवीर
ये फोटो उनके फैन क्लब हिना यूनिवर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया

मुंबई: टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने हाल के दिनों में अपनी एक से बढ़कर एक तसवीर पोस्ट की. इन तस्वीरों पर जहां उनके चाहने वालों ने खूब सारे कॉमेंट्स किए तो वही लाइक्स की बौछार कर दी. हिना खान की एक तसवीर पर फैंस का दिल आ गया है. ये फोटो उनके फैन क्लब हिना यूनिवर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
फोटो में एक्ट्रेस बेहत खूबसूरत दिख रही है. ऑफ शोल्डर ड्रेस में उनका लुक निखर रहा है. वो कैमरे की दूसरी तरफ देखकर हल्का मुस्कुरा रही है. वैसे तो हिना हर तसवीर में कमाल लगती है लेकिन इस फोटो में यकीनन आप भी उन्हें देख उनपर फिदा हो जायेंगे.
तूफानी सीनियर ने व्हाइट कलर का टॉप पहना है और अपनी रिंग फ्लॉन्ट कर रही है. इस तसवीर पर ढेर सारे लाइक्स के साथ-साथ कॉमेंट्स भी हैं. मीडिया यूजर उनकी खूबसूरती की जमकर तारीफ कर रहे है.
बता दें कि हिना की फैन फ्लोइंग काफी तगड़ी है. उनके नाम से कई सारे फैन पेज बने हुए है. हिना खान ने इंटरटेंमेंट इंडस्ट्री में 12 साल पूरे किए हैं. इस मौके पर सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने अपनी एक तस्वीर भी शेयर की थी, जिसमें वो केक के साथ नजर आ रही हैं. इस तस्वीर पर हिना ने कैप्शन लिखा था हिना के बेमिसाल 12 साल.