
नई दिल्ली: मोटरसाइकिल और स्कूटर वाली कंपनी होंडा की H’ness CB 350 देश में ब्रांड के प्रीमियम बिग विंग डीलरशिप के माध्यम से रिटेल होने वाली सबसे सस्ती मोटरसाइकिल बन गई है जिसने CB300R की जगह ले ली है. 400 cc मॉडर्न क्लासिक सेगमेंट में शामिल हो गई.
बता दें कि CB300R वास्तव में भारतीय बाजार में जापानी निर्माता की सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम बाइक थी जहां ये समय के साथ और मशहूर होती गई. हालांकि BS6 इंजन इसी साल 1 अप्रैल से आए जहां CB300R को बाहर कर दिया गया क्योंकि कंपनी ने इसे नए तरीके से अपग्रेड नहीं किया.
लेकिन अब कहा जा रहा है कि CB300R भारतीय मार्केट में वापसी कर सकती है. इस बाइक को BS6 इंजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है. होंडा बिंग विंग डीलरशिप को बढ़ाने की प्लानिंग कर रहा है जिससे देश में प्रीमियम मोटरसाइकिल्स को खरदीने वालों का मांग बढ़े.
H’ness CB 350 को बेस्ट सेलिंग बाइक कहा गया था जो अब धीरे धीरे डीलरशिप के पास भी बढ़ रहा है. होंडा ने BS4 CB300R को 2.42 लाख की बेस कीमत पर रिटेल किया था. लेकिन अब ये देखना बाकी है कि क्या BS6 कंप्लायंट का ये वर्जन और ऊपर जाएगा.