शौक: तीन मंजिला कैमरा जैसा घर बनाने के लिए खर्च कर डाले 71 लाख रुपये
उन्होंने मशहूर कैमरा ब्रांड पर रखा अपने बच्चों का नाम

कर्नाटक: बेलगाम के फोटोग्राफर दंपति ने कैमरे जैसा घर बना कर फोटोग्राफी के प्रति अपने जुनून को सच साबित कर दिखाया. तीन मंजिला घर बनाने के लिए उन्होंने 71 लाख रुपये खर्च कर डाले. रवि होंगल कहते हैं, “पुराने घर को बेचने के बाद उससे मिले हुए पैसे और कुछ उधार लेकर कैमरा जैसा घर बनाया है.”
वायरल हो रही तस्वीर में घर की छत और अंदरुनी दीवारों को बिल्कुल कैमरे जैसा देखा जा सकता है. यही नहीं घर के अलावा अपने बच्चों का नाम भी उन्होंने मशहूर कैमरा ब्रांड पर रखा है. अभी तक आपने Canon, Nikon and Epson ब्रांड कैमरों का नाम सुना होगा.
मगर दंपति ने अपने तीन बच्चों का नाम Canon, Nikon and Epson रखा है. रवि की पत्नी क्रुपा कहती हैं, “हमारा सपना साकार हुआ.” बताया जाता है कि रवि को बचपन से ही फोटो खींचने का शौक था. अपने शौक को पूरा करने के लिए रवि आसपास के इलाकों की तस्वीरें खींचते थे.
मगर फोटोग्राफी के प्रति उनका शौक उस वक्त जुनून में बदल गया जब उन्होंने कैमरे जैसा घर बनाने की ठानी. सोशल मीडिया पर जब तस्वीर सामने आई तो लोगों ने मिली जुली प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी. किसी ने जुनून को सराहा तो किसी ने कटाक्ष किया.
एक यूजर ने तंज कसा, “पोतों का नाम भी पैनासोनिक, सोनी और कोडक रख देना.”