क्षत्रिय महासभा वीरांगना की ओर से रविवार को होली मिलन
रविवार 11 मार्च को होली मिलन समारोह और क्षत्रिय वीरांगना सशक्तिकरण सम्मान दिवस का आयोजन

क्षत्रिय महासभा वीरांगना की ओर से रविवार को होली मिलन
रायपुर : अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा वीरांगना की ओर विश्व महिला दिवस के अवसर पर रविवार 11 मार्च को होली मिलन समारोह और क्षत्रिय वीरांगना सशक्तिकरण सम्मान दिवस का आयोजन सरोना स्थित स्व ठाकुर श्रीविघ्नहरण सिंह राजपूत भवन में किया गया है।
महासभा वीरांगना के प्रदेश अध्यक्षा श्रीमति नीतू सिंह और आयोजन प्रभारी डॉ सुजीत सिंह परिहार ने बताया कि महिला सशक्तिकरण एवं क्षत्रिय एकता विषय पर आयोजित कार्यक्रम में सभी राज्यों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। कार्यक्रम में होली मिलन, सम्मान समारोह के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर हरिवंश सिंह, महिला वीरांगना संगठन की संरक्षिता श्रीमति वीणा रमन सिंह, महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री राघवेंद्र सिहं,
विशेष अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमति दमयंती सिंह, राजपुत नि:स्वार्थ सेवा संघ छग के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमति ईला सिंह कल्चुरी, वीरांगना के राष्ट्रीय उपाध्यक्षा श्रीमति शिवा सिंह,
महासभा के राष्ट्रीय संयोजक कर्नल बच्चन सिंह राणा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंदन सिंह रोटेले, राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा दिनेश सिंह परदेशी, संसदीय सचिव राजू सिंह क्षत्रिय के साथ ही सभी प्रतिनिधि शामिल होंगे।