जो बाइडेन के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में देखने को मिलेगा हॉलीवुड का जलवा
20 जनवरी को बाइडन के शपथग्रहण के दौरान राष्ट्रगान गाएंगी लेडी गागा

वाशिंगटन:अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन के 20 जनवरी को कार्यभार संभालने से करीब एक सप्ताह पहले वाशिंगटन डीसी में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। जो बाइडन केहै। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में हॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों का परफॉर्मेंस भी देखने को मिलेगा।
मशहूर पॉप सिंगर लेडी गागा और जेनिफर लोपेज अपनी शानदार प्रस्तुतियों से 20 जनवरी को होने वाले इस कार्यक्रम में शमां बाधेंगी। लेडी गागा ने चुनाव प्रचार के दौरान भी खुलकर बाइडन का समर्थन किया था। उन्होंने तो वोटिंग से एक दिन पूर्व बाइडन के साथ चुनावी मंच भी साझा किया था।
राष्ट्रगान गाएंगी लेडी गागा
रिपोर्ट्स के अनुसार, लेडी गागा 20 जनवरी को बाइडन के शपथग्रहण के दौरान राष्ट्रगान गाएंगी। वहीं, जेनिफर लोपेज एक अलग म्यूजिकल परफार्मेंस देंगी। लोपेज ने भी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडन का समर्थन किया था। इस समारोह के बाद मशहूर हॉलीवुड एक्टर और कॉमेडियन टॉम हैंक्स एक विशेष टेलिविजन शो को होस्ट करेंगे।
कई अमेरिकी संगीतकार भी देंगे प्रस्तुति
सेलिब्रेटिंग अमेरिका नाम के 90 मिनट के प्राइम-टाइम कार्यक्रम में अमेरिकी संगीतकार जॉन बॉन जोवी, डेमी लोवाटो, जस्टिन टिम्बरलेक और चींटी क्लीमन्स भी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम का लाइव टेलिकॉस्ट एबीसी, सीबीएस, सीएनएन, एनबीसी और एमएसएनबीसी चैनलों पर भी किया जाएगा। बाइडन के शपथग्रहण समारोह के आयोजकों ने कहा कि इस प्रोग्राम के जरिए एकीकृत अमेरिका की ओर देशवासी अपनी यात्रा की शुरुआत करेंगे।
बाइडन के साथ पहले भी नजर आ चुकी हैं लेडी गागा और लोपेज
पहले भी लेडी गागा जो बाइडन के साथ कई बार दिखाई दी हैं। 2016 में लेडी गागा जो बाइडन के साथ कैंपस में यौन उत्पीड़न से निपटने के लिए एक कार्यक्रम में शरीक हुईं थीं। वहीं, जेनिफर लोपेज ने अक्टूबर में उनके साथ एक वर्चुअल चैट में हिस्सा लिया था।