गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू बोले- 15 वर्षों में भाजपा ने नशे के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की..
बीजेपी के शासन काल में नशे का कारोबार फल-फूल रहा है।

रायपुर। राजधानी के कई बड़े लोगों के नाम सामने आए हैं। वहीं नशे के कारोबार को लेकर लगातार नए-नए खुलासे कर रही है। जिसे लेकर प्रदेश की राजनीति भी गरमाई हुई है।
लगातार हो रहे गिरफ्तारी और खुलासे के बाद आज प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बयान दिया है। गृह मंत्री ने कहा कि पिछले 15 वर्षों में भाजपा की सरकार ने नशे के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। बीजेपी के शासन काल में नशे का कारोबार फल-फूल रहा है।
वहीं अब हमारी सरकार नशे के खिलाफ कड़ाई से कार्रवाई कर रही है। मंत्री ने बताया कि प्रदेश में नशे के धंधे के खिलाफ कार्रवाई में किसी प्रकार की लापरवाही बरती नहीं जाएगी। पुलिस अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि खुलासे के बाद हरकत में आई राजधानी पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की। एक के बाद एक ड्रग्स पैडलर की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस सभी को गिरफ्तार कर कारवाई कर रही है।