सरपंच की हत्या मामले में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने लिया संज्ञान
ग्राम करहीभदर के सरपंच को छह लोगों ने मिलकर डंडे व मुक्कों से पीट-पीट कर मार डाला

बालोद। ग्राम करहीभदर के सरपंच ओमकार साहू (45) को छह लोगों ने मिलकर डंडे व मुक्कों से पीट-पीट कर मार डाला। इसके बाद शव को खेत में ही दलदल मिट्टी में दफना दिया और शव के ऊपर ट्रैक्टर का केज व्हील रख दिया। फिर ट्रैक्टर चालक ने थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया।
सरपंच की हत्या के बाद जिले में हड़कंप है। परिजनों व ग्रामीणों ने हत्या के सभी आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर हंगामा कर दिया। पुलिस 7 संदेही लोगों को पकड़कर थाने में पूछताछ कर रही है।
हत्या को जहां परिजन जमीन विवाद का मामला बता रहे तो वहीं पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी कहने से बच रही है। घटना सोमवार की सुबह 11 बजे ग्राम चिरईगोड़ी की है। सरपंच ओमकार साहू ने एक खेत खरीदा था, जिसमें धान बोया था। उसे देखने खेत गया था, तभी उसकी हत्या कर दी गई।
वहीँ इस मामले में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र मीणा से फोन पर विषय का संज्ञान लिया और मामले के निकाल के लिए आवश्यक त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। 2 दिन पहले सरपंच ओमकार साहू की कुछ लोगों ने ट्रेक्टर से कुचलकर हत्या कर दी थी।