छत्तीसगढ़
स्वीकृत नक्शे के खिलाफ होटल बनाने पर होटल सील
स्वीकृत नक्शे के विपरीत आलीशान होटल निर्माण करने के मामले में लिंक रोड तारबाहर थाना के बाजू में स्थित पूर्व के होटल "पंचशील इन" व वर्तमान में "होटल रसोई इन" का निर्माण किए जाने पर नगर निगम के अधिकारियों ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए होटल को सील कर दिया है।

ब्यूरो चीफ : विपुल मिश्रा
बिलासपुर : स्वीकृत नक्शे के विपरीत आलीशान होटल निर्माण करने के मामले में लिंक रोड तारबाहर थाना के बाजू में स्थित पूर्व के होटल “पंचशील इन” व वर्तमान में “होटल रसोई इन” का निर्माण किए जाने पर नगर निगम के अधिकारियों ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए होटल को सील कर दिया है।
उल्लेखनीय है लिंक रोड निवासी गोपाल कृष्ण सिंघल ने तारबाहर थाना के बाजू में स्थित अपनी भूमि पर होटल पंचशील इन का निर्माण किया है।
भवन को उसने होटल व्यवसाय मुकेश चोकसे को किराया में दिया है। नगर तथा ग्राम निवेश विभाग से स्वीकृत नक्शा के खिलाफ भवन निर्माण किए जाने की शिकायत पर जांच उपरांत नगर निगम आयुक्त के निर्देश पर मंगलवार की सुबह निगम के अधिकारी मौके में पहुंच नाप-जोख के बाद होटल को सील कर दिया है।