फिल्म ‘फाइटर’ में एक साथ नजर आयेंगे ऋतिक-दीपिका और निर्देशक सिद्धार्थ
ऋतिक ने सोशल मीडिया पर मोशन पोस्टर के साथ फाइटर की घोषणा की

मुंबई:बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर मोशन पोस्टर के साथ फिल्म ‘फाइटर’ की घोषणा की है और साथ ही निर्देशक सिद्धार्थ आनंद के प्रोडक्शन हाउस मार्फलिक्स और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के लिए एक प्यारा सा नोट भी लिखा है. इस फिल्म में ऋतिक, दीपिका और सिद्धार्थ साथ काम करने जा रहे हैं.
वह लिखते हैं, “हैशटैगफाइटर के रूप में मार्फलिक्स के विजन की झलक पेश है. दीपिका पादुकोण के साथ अपनी पहली फ्लाइट का इंतजार है. खुशियों से लबरेज सिद्धार्थ की इस राइड के लिए सभी ने बकल बांध लिया है निर्देशक सिद्धार्थ के लिए ऋतिक आगे लिखते हैं, “मार्फलिक्स के लिए ममता और सिड आनंद के पहले प्रोडक्शन ‘फाइटर’ का हिस्सा बनना और इसके माध्यम से पेश किया जाना एक अभिनेता के तौर पर मेरे लिए सम्मान की बात है.
यह बहुत स्पेशल है क्योंकि इससे एक निर्देशक व दोस्त के साथ मेरा रिश्ता और भी गहराता जा रहा है, जिसके सफर को सेट पर असिस्टेंट डायरेक्टर बनने से लेकर बैंग बैंग और वॉर में मुझे निर्देशित किए जाने तक काफी करीब से देखा है.”
उन्होंने आगे लिखा “अब जब वह फाइटर के लिए एक निर्माता के रूप में काम करने जा रहे हैं, तो मेरे लिए अपनी रोमांचकता को काबू में रख पाना थोड़ा मुश्किल हो गया है. दिल और दिमाग में बन गए, तो मेरी उत्सुकता की कोई सीमा नहीं है. मेरा दिल और दिमाग दोनों खुश है. मुझ पर विश्वास करने और मुझे फिर से अपना हमसफर बनाने के लिए तुम्हारा शुक्रिया सिड.”