
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में एक बार फिर मानवता शर्मसार हुई है, जहां गौरेला थाना के अंर्तगत मदरबानी गांव में रहने वाले बैसाखू यादव के शव को ऑटो में ले जाना पड़ा।दरअसल गौरेला के मदरबानी गांव के रहने वाले मृतक बैसाखू यादव को पोस्टमार्टम के लिए गौरेला पोस्टमार्टम हाउस ले जाना था।
बैसाखू यादव ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। मृतक शव को ले जाने के लिए शव वाहन की आवश्यकता थी लेकिन परिजनों को शव वाहन नहीं मिलने के कारण ऑटो के अंदर फर्श पर रखकर शव ले जाना पड़ा। मृतक के परिजनों को स्वयं से किराये में ऑटो करके शव को पोस्टमार्टम हाउस ले जाना पड़ा।
बेहद दुख की बात है कि जिले में एक शव को ले जाने के लिए भी शव वाहन तक नसीब नहीं हुआ नाहि किसी जिम्मेदार अधिकारी ने शव को ले जाने के लिए किसी भी प्रकार से मदद की। ऐसी तस्वीरे सिस्टम पर सवाल उठाती है,कि आखिर कब तक ऐसी मार्मिक दशा शवों की देखनी पड़ेंगी। आखिर कब ऐसा दिन आएगा जब देश में गरीबों के शवों को भी सम्मान मिलेगा।