चंद रूपयो के कर्ज़ के खातिर अपमानित हुए कृष्णा ने जीवन से हार मान ली
ब्यूरो चीफ : विपुल मिश्रा

बिलासपुर/-कोरोना महामारी के चलते हुए लॉकडाउन से आर्थिक तंगी झेल रहे युवक ने फांसी लगा ली। मृतक ने लोन पर एक्टिवा, टीवी और मोबाइल लिया था, प्राइवेट कंपनी में जॉब करने वाला युवक कमाई न होने से लोन का किश्त नहीं चुका पा रहा था, जिसकी वजह से वह टूट गया था। घटना सरकंडा क्षेत्र के चिंगराजपारा की है।
मृतक के पास एक सुसाइड नोट मिला है, जिसे जब्त कर पुलिस जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक सरकंडा थाना क्षेत्र के चिंगराजपारा लक्ष्मी चौक में रहने वाला कृष्णा राजपूत महाराणा प्रताप चौक स्थित एक निजी कंपनी में प्राॅइवेट कोरियर कंपनी में जॉब करता था। मंगलवार की दोपहर को वह अपनी बहन के साथ घर पर ही था।
पिताजी व मां किसी काम से बाहर गए थे। दोपहर करीब 12 बजे वह खाना खाकर अपने कमरे में चला गया। शाम करीब 6 बजे तक बाहर नहीं निकला, तो उसकी बहन व पिता उसे चाय लेकर जगाने गए। कमरे का दरवाजे भीतर से बंद था। उन्होंने आवाज दी पर कोई जवाब नहीं आया। दोनों ने दरवाजे को जोर से धक्का मारा। यह किसी चीज से टिका हुआ था।
धक्का मारते ही खुल गया। भीतर घुसे तो कृष्णा का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। जिंदा होने की आशंका के चलते पिता ने शव को किसी तरह नीचे उतारा। जांच की तो उसकी मौत हो चुकी थी। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस को युवक के कमरे से सुसाइड नोट मिला है।
सुसाइड नोट में लिखा- टीवी, मोबाइल, स्कूटी की किश्त नहीं चुका पा रहा, सैलरी रोकने और नौकरी से निकालने की मिल रही धमकी मैं कृष्णा राजपूत अपने पूरे होश में लिख रहा हूं.. लॉकडाउन के कारण मेरे ऊपर काफी कर्ज हो गया था जिसको मैं पिछले कुछ महीनों से काम चलने के साथ साथ पेमेंट करते आ रहा था।
मैंने गाड़ी टीवी और मोबाइल ईएमआई पर लिया था। काम नहीं चलने के कारण मैं नहीं चुका नहीं पा रहा था। इसलिए टेंशन में था.. लेकिन आज 24-11-2020 को जहां मैं काम करता हूं… वहां किसी कारणवश पिछले दो दिन से नहीं जा पाया, तो मैनेजर ……. ने सैलरी रोक देने और काम से निकाल देने की धमकी दी।
साथ में काम करने वाले दोस्तों से मैंने उधार लिया हुआ है। मैंने उनसे कहा था कि अगली सैलरी आते ही दे दूंगा। लेकिन आज काम में न जाने के कारण …….. ने इन तीनों को मेरे घर भेजकर जलील करने को भड़काया। सैलरी रोकने और काम से निकालने की धमकी देने के कारण मैं परेशानी में हूं। मेरे ऊपर कर्ज है, पता नहीं मैं कहां से चुका पाऊंगा।
इसलिए मैं सुसाइड कर रहा हूं। इसका सबूत आपको वाट्सएप व चैट से मिल जाएगा। कृष्णा राजपूत 24-11-2020 (सुसाइड नोट, जिसे फांसी लगाकर खुदकुशी करने से पहले कृष्णा राजपूत ने लिखा है) सुसाइड नोट की हैंड राइटिंग एक्सपर्ट से होगी जांच सरकंडा थाना प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता के अनुसार पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर लिया है।
उसकी हैंडराइटिंग एक्सपर्ट से जांच कराई जाएगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई तय होगी। फिलहाल मर्ग कायम कर लिया गया है। युवक के परिजनों ने भी वही बात बताई है जो युवक के कमरे से मिली चिट्ठी में है।