
विकासनगर। सहसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत केदारावाला गांव की एक महिला ने पुलिस को तहरीर दी है। महिला ने अपने पति पर पहली पत्नी के होते हुए दूसरी शादी करने का आरोप लगाया है। महिला ने तहरीर में पति, ससुर व अपने देवरों सहित पांच लोगों पर मारपीट, जान से मारने की धमकी, गाली गलौज व दजेज उत्पीडऩ करने का आरोप लगाया है।
शाहीन पुत्री वकील निवासी केदारावाला ने महिला हेल्प लाइन में तहरीर दी। जहां परिजनों के साथ किसी तरह का समझौता न होने पर महिला ने सहसपुर थाने में तहरीर दी। पीडि़त महिला शाहीन ने आरोप लगाया कि उसके पति आबिद पुत्र अलीमूद्दीन निवासी चानचक सहसपुर ने उसके होते हुए दूसरी शादी की।
बताया कि ससुर अलीमूद्दीन, देवर हारुन,फारुख, अब्दुल कादिर ने शादी के बाद से ही उसका दहेज को लेकर उत्पीडऩ शुरू किया। सभी उसके साथ मारपीट कर गाली गलौज करते हैं और जान से मारने की धमकी दी है। एसएसआई कुलदीप पंत ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।