‘पति पत्नी और वो’ को मिली शानदार ओपनिंग

नई दिल्ली: मुदस्सर अजीज के डायरेक्शन में बनी कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनकर और अनन्या पांडेय की फिल्म ‘पति पत्नी और वो बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. ट्रेलर के रिलीज के बाद से ही फिल्म को देखने के लिए लोगों की बेसब्री बढ़ गई थी.
अब जबकि फिल्म रिलीज हो चुकी है तो ‘पति पत्नी और वो’ को पहले दिन दर्शकों का खूब प्यार मिला. बॉक्स ऑफिस इंडिया की माने तो कार्तिक आर्यन के करियर की यह सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बनी है.
फिल्म ने पहले दिन कमाई के मामले में अर्जुन कपूर की ‘पानीपत (Panipat)’ को पीछे छोड़ते हुए 8.5 से 9 करोड़ रुपए की अच्छी खासी कमाई की है. खास बात यह है दर्शकों के अलावा इस फिल्म को क्रिटिक्स ने भी अच्छे रिव्यू दिए हैं. फिलहाल मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म वीकेंड पर अपने कमाई में जबरदस्त कमाई करेगी.
पति पत्नी और वो में पति की भूमिका में कार्तिक आर्यन हैं जो कि चिंटू त्यागी की भूमिका में हैं. तो वहीं पत्नी भूमि और वो के किरदार में अनन्या पांडे हैं. फिल्म में अनन्या एक ऐसी महिला का किरदार निभा रही हैं जो एक शादीशुदा आदमी के झूठ पर यकीन कर उनके प्यार में फंस जाती हैं.
बता दें कि ये अनन्या पांडे की दूसरी फिल्म है. जिसमें उनकी एक्टिंग काफी बेहतर नजर आई. इस फिल्म के अलावा अनन्या, ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) के साथ ‘खाली पीली’ (Khaali Peeli) में नजर आएंगी. मकबूल खान के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘खाली पीली’ (Khaali Peeli) की शूटिंग भी शुरू हो गई है.