पीएम मोदी के निजी सचिव नियुक्त हुए आईएएस अधिकारी हार्दिक सतीशचंद्र शाह

नई दिल्ली: 1996 बैच के गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी को हाल ही में वाशिंगटन में विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक का वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किया गया। वह पिछले साल जुलाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी सचिव के पद पर नियुक्त किए गए थे। अब उनकी जगह आईएएस अधिकारी हार्दिक सतीशचंद्र शाह पदभार संभालेंगे।
कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) की ओर से जारी आदेश में इस बात की जानकारी दी गई कि हार्दिक पीएम मोदी के निजी सचिव होंगे। गुजरात काडर के 2010 बैच के आईएएस अधिकारी शाह वर्तमान में प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में उप सचिव के तौर पर कार्यरत हैं।
आदेश में कहा गया है कि शाह को को-टर्मिनस आधार पर प्रधानमंत्री का निजी सचिव नियुक्त किया गया है। गत वर्ष पीएमओ में भेजे जाने से पहले शाह पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के निजी सचिव के तौर पर कार्यरत थे।
ता दें कि जून महीने में पीएमओ में कई अधिकारियों के तबादले हुए हैं। ब्रजेंद्र नवनीत को जिनेवा, स्विट्जरलैंड में विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में राजदूत और भारत का स्थायी प्रतिनिधि नियुक्त किया गया था।