ICC World Cup-2019: आज न्यूजीलैंड का सामना करेगी भारतीय टीम
भारत और न्यूजीलैंड दोनों के लिए यह अभ्यास मैच काफी अहम

नई दिल्ली: दो बार की विश्व चैंपियन भारतीय टीम आज न्यूजीलैंड से दो-दो हाथ करेगी, जो 2015 विश्व कप की रनर्स-अप टीम थी। भारत और न्यूजीलैंड दोनों के लिए यह अभ्यास मैच काफी अहम होगा क्योंकि दोनों ही टीमें अपना सर्वश्रेष्ठ संयोजन और खिलाडि़यों के फॉर्म पर नजर बनाए रखेगी। दोनों ही टीमों के पास अपने-अपने 15 खिलाडि़यों को आजमाने का मौका होगा और फिर उनमें से सर्वश्रेष्ठ एकादश चुनने का समय रहेगा।
भारतीय टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में होगी जबकि केन विलियमसन न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अभ्यास मैच के सहारे दोनों टीमों को इंग्लैंड की परिस्थिति और अपनी तैयारियों को परखने का मौका मिलेगा।
भारतीय टीम के पास नंबर-4 की समस्या सुलझाने के इरादे से अभ्यास मैच काफी मददगार साबित होगा। इसके अलावा गेंदबाजी आक्रमण निर्धारित करने के लिए भी टीम इंडिया को अभ्यास मैच से काफी मदद मिलेगी।
भारत में कब शुरू होगा मैच?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अभ्यास मैच शनिवार को स्थानीय समयानुसार सुबह साढ़े 10 बजे शुरू होगा। तब भारत में दोपहर के तीन बज रहे होंगे। इसलिए भारत में मैच का प्रसारण दोपहर 3 बजे से शुरू होगा।
किस चैनल पर प्रसारित होगा मैच?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अभ्यास मैच स्टार स्पोर्ट्स पर प्रसारित होगा।
कहां खेला जाएगा अभ्यास मैच?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच शनिवार को दोपहर 3 बजे से शुरू होने वाला अभ्यास मैच केनिंगटन ओवल, लंदन में खेला जाएगा।
कहां देखें लाइव अपडेट्स
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अभ्यास मैच की पल-पल की जानकारी व संबंधित जरूरी खबरें आप टाइम्स नाउ हिंदी पर देख सकते हैं। विश्व कप से संबंधित कवरेज आपको यहां बेहतर ढंग से मिलेगा। जानने के लिए क्लिक करें – आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019
दोनों टीमों का पूरा स्क्वाड इस प्रकार है:
टीम इंडिया – विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, केदार जाधव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा, विजय शंकर और दिनेश कार्तिक।
न्यूजीलैंड – केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, लोकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लैथम, कॉलिन मुनरो, जिमी नीशम, हेनरी निकोल्स, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, रॉस टेलर।