मध्यप्रदेश
कांग्रेस किसान हितौषी है तो रॉबर्ट वाड्रा से किसानों की जमीन छुड़वाकर बताएं-कैबिनेट मंत्री सारंग
उल्लेखनीय है कि किसान यूनियनों ने आज देशव्यापी चक्काजाम का ऐलान किया है।

भोपाल। किसानों के कृषि आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस भी चक्काजाम करेगी। कांग्रेस के प्रदर्शन पर कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने हमला बोलते हुए बड़ा बयान दिया है।
मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कांग्रेस को किसानों की फिक्र पहले करनी चाहिए थी। कर्ज माफी का झूठा वादा कर किसानों को धोखे में रखा। जब इनकी सरकार थी तब किसानों के लिए कुछ नहीं किया। कांग्रेस वाकई हितौषी है तो चुनौती देता हूं कि रॉबर्ट वाड्रा से किसानों की जमीन छुड़वाकर बताएं।
उल्लेखनीय है कि किसान यूनियनों ने आज देशव्यापी चक्काजाम का ऐलान किया है। दोपहर तीन घंटे नेशनल हाइवे में प्रदर्शन करेंगे। किसान संगठनों के प्रदर्शन को कांग्रेस ने समर्थन दिया है। मध्यप्रदेश में कई जगहों में किसान ट्रैक्टर रैली निकालकर प्रदर्शन करेंगे।