अगर मैं छत से लटकी हुई पाई जाती हूं तो याद रखें कि मैंने सुसाईड नहीं किया: पायल घोष
पायल घोष ने एक चौंकाने वाला पोस्ट शेयर किया

मुंबई: फिल्ममेकर अनुराग कश्यप पर केस दर्ज कराने के बाद पायल घोष ने एक चौंकाने वाला पोस्ट शेयर किया है. इंस्टाग्राम और ट्विटर पर पायल घोष ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा- ‘मिस्टर अनुराग कश्यप के खिलाफ मैंने एक जाने-माने पोर्टल को इस घटना से जुड़ा एक इंटरव्यू दिया था और बाद में मुझे पता चला कि उन्हें इसके लिए खुद कश्यप से परमिशन चाहिए थी.
उन्होंने आगे लिखा- इंडिया, अगर मैं छत से लटकी हुई पाई जाती हूं तो याद रखें कि मैंने सुसाईड नहीं किया है. हालांकि उनके पास डिप्रेशन और ड्रग्स वाले नैरेटिव की कहानी तैयार है.’ इस पोस्ट के साथ ही पायल घोष ने दो हैशटैग भी यूज किया.
पायल घोष का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. उन्होंने इस पोस्ट के जरिए अपनी हत्या की आशंका जताई है. पायल ने अपने इस बयान से सबको चौंका दिया है.
आपको बता दें कि वर्सोवा पुलिस स्टेशन में अनुराग कश्यप के खिलाफ पायल घोष ने गंभीर आरोप लगाते हुए IPC के सेक्शन 376, 354, 341, 342 के तहत शिकायत दर्ज कराई हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने उनके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की थी. केस दर्ज होने के बाद अब अनुराग कश्यप की मुश्किले बढ़ सकती हैं.