अगर आप 12वीं, ITI पास हैं और रोजगार की तलाश में हैं, तो कल आपको यहां मिल सकता है मौका
पंजीयन के उपरांत ही मेंले में उपस्थित हो।

राजगढ़: जिला स्तरीय रोजगार मेंले का आयोजन 27 फरवरी 2021 में मण्डी प्रांगण राजगढ में किया जावेगा।

मेंले में रोजगार के इच्छुक आवेदक जिनकी शैक्षणिक योग्यता 12वी, स्नातक,स्नाकोत्तर एवं आईटीआई उम्र 18 से 30 वर्ष के बीच हो वह मेले में उपस्थित होकर विभिन्न कम्पनियों में मनपंसद जॉब हासिल कर सकते हैं।
मेले में गारमेंट स्पिटिंग, बीमा क्षैत्र,माकेटिंग क्षैत्र,सेल्स सर्विस, आटोमोबाईल, सुरक्षा गार्ड, बिजनेस आनालिसिस आदि क्षैत्रो में अच्छे अवसर है। रोजगार मेले में उपस्थित होने के पूर्व वेबसाईट www.mprojgar.gov.in के होम पेज पर जाकर पंजीयन कराये। पंजीयन के उपरांत ही मेंले में उपस्थित हो। मेंले में युवा रोजगार मार्गदर्शन भी प्राप्त कर सकते है।