
शहर को स्वच्छ रखने रात्रिकालीन सफाई अभियान में तेजी
रायपुर : नगर निगम रायपुर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जोन 4, 7 के मुख्य व्यवसायिक मार्गो एवं बाजारो में रात्रिकालीन सफाई का अभियान विषेश सफाई मित्र टीमो की सहायता से तेज गति से निरंतर जारी है।
बाजारो व व्यवसायिक क्षेत्रों में होने वाली भारी गंदगी को रात्रिकालीन सफाई अभियान के माध्यम से दूर करके स्वच्छ भारत मिशन के तहत राजधानी के मुख्य बाजारो में स्वच्छता कायम करने का कार्य निरंतर किया जा रहा है। निगम स्वास्थ्य अधिकारी विजय पांडे एवं जोन 7 जोन कमिष्नर संतोष पांडे ने बाजारो का भ्रमण कर रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया।
स्वास्थ्य अधिकारी पांडे ने बताया कि निगम ने जोन 7 के तहत सदर बाजार, गोलबाजार, जीई रोड, मालवीय रोड, एमजी रोड नाईट चौपाटी एवं विभिन्न मुख्य मार्गो में रात्रिकालीन विषेश सफाई विषेश टीमो को भेजकर जोन 7 क्षेत्र में माॅनिटरिंग करते हुए करवायी एवं मार्गो सहित नालियो व नाले से बडी मात्रा में कचरा विषेष सफाई से बाहर निकालकर तत्काल परिवहन करवाया एवं
स्वच्छता मुख्य व्यवसायिक मार्गो में कायम करवाया। इसी प्रकार जोन 4 की विषेश रात्रिकालीन सफाई टीम द्वारा जीई, शास्त्री बाजार, कलेक्टोरेट गार्डन एवं उसके आस पास के मुख्य व्यवसायिक मार्गो व बाजारो में सघन सफाई अभियान पूर्वक करवायी गयी एवं बडी मात्रा में कचरा मुख्य बाजारो एवं मार्गो से एकत्रकर परिवहन करवाया गया और नालियों का निकास सुगम बनाया गया।>