छत्तीसगढ़
अवैध ईंट भट्ठे को हाथियों के झुंड ने पहुंचाया नुकसान
नगरी वार्ड 2 के जंगल में चल रहे अवैध ईंट व भू-कब्जे के कारोबार की ओर ध्यान आकर्षित कराया

राजशेखर नायर।
नगरी: बुधवार के देर रात नगरी के वार्ड नं 2 में संचालित अवैध ईट भट्टों को हाथियों के झुंड ने नुकसान पहुंचाया । वार्ड 2 में कई अवैध इंट भट्टों का संचालन हो रहा।
जिससे जंगल व पर्यावरण को गंभीर क्षति पहुंच रही है।
अवैध ईंट भट्टों के संचालकों पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने से इनका हौसला बुलंद है। लगता है कि हाथियों को यह बात पसंद नहीं आई । इंट भट्टों को नुकसान पहुँचाकर, संदेश दिया की जंगलों की सुरक्षा की जाए व पर्यावरण की रक्षा की जाए।
आप को बता दें की नगरी के वार्ड नं 2 के जंगलों में अवैध इंट करोबार व शासकिय भूमि पर कब्जे का कारोबार काफी लम्बें समय से चल रहा है। की ओर शासन का ध्यानाकर्षित किया।