छत्तीसगढ़
दंतेवाड़ा में फारेस्ट लैंड पर हो रहा अवैध खनन, लाखों रुपए का लगा रहा चूना

दंतेवाड़ा।
जिले में अवैध खनन धड़ल्ले से चल रहा है। गीदम फारेस्ट के अंतर्गत गीदम-हौरनार मार्ग पर अवैध रूप से जेसीबी से खुदाई करके खनन माफिया शासन को लाखों रुपए का चूना लगा रहे हैं।
बताया जाता है कि अवैध खनन में रसूखदारों को हाथ है। ग्रामीणों के अनुसार यह खेल पिछले कई महीनों से चल रहा है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
बता दें पिछले दिनों ग्रामीणों की शिकायत करने पर फारेस्ट विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध उत्खनन कर रहे जेसीबी व टिप्पर को पकड़ा था, लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते टीम को वापस लौटना पड़ा। इसके बाद से अभी तक धड़ल्ले से अवैध उत्खनन हो रहा है।>