
बिलासपुर: बिलासपुर चांटीडीह रपटा के उस पार दर्जनों ठेलो में खुले में भारी मात्रा में पेट्रोल बेचने का धंधा पूरे जोर शोर से चल रहा है। इतनी बड़ी मात्रा में खुले में पेट्रोल बिक रहा है और संबंधित जिम्मेदार अधिकारी को पता भी ना चले ऐसा हो नही सकता इसमे मिलीभगत से इनकार नही किया जा सकता।
इतनी भारी मात्रा में खुलेआम पेट्रोल मिलने से आपराधिक प्रवृत्ति के अपराधियों द्वारा कभी भी किसी भी बड़ी वारदात को अंजाम दिया जा सकता है तब इसका जिम्मेदार किसे माना जायेगा।
पिछले कुछ दिनों से घर के बाहर या सोसायटियो में रखी गाड़ियों को आग के हवाले करने वाले अपराधी ने भी जलाने के लिए पेट्रोल का ही इस्तेमाल किया था। ऐसे अवैध पेट्रोल के धंधे में लगाम लगाना जरूरी है ,,नही तो कभी भी कोई बड़ी घटना दुर्घटना हो सकती है।