
रायपुर – पूरे देश में भारत बंद का मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है वहीं छत्तीसगढ़ में भी भारत बंद का असर देखने को मिला जहां कांग्रेस किसानों के समर्थन में भारत बंद का समर्थन कर रही है तो वहीं चेंबर ऑफ कॉमर्स ने भी भारत बंद में अपना समर्थन दिया है। रायपुर के जय स्तंभ चौक में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के नेतृत्व में कांग्रेस प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं ट्रेड यूनियन भी काले कानून के खिलाफ आवाज बुलंद कर रही हैं।
मोदी सरकार के तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ भारत बंद के आह्वान का असर पूरे प्रदेश में दिख रहा है। राजधानी में ट्रैक्टर चालकर जयस्तंभ चौक पहुंचे पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि केंद्र सरकार के काले कानून के खिलाफ कांग्रेस किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। वहीं आज भारत बंद का असर पूरे प्रदेश में दिख रहा है। गांव से लेकर ब्लाक, शहर में किसानों के समर्थन में प्रदर्शन हो रहा है। सरकार को हर हाल में काले कानून को वापस लेने होगा। राजधानी में प्रदर्शन में विधायक विकास उपाध्याय, मेयर एजाज ढेबर, विधायक कुलदीप जुनेजा सहित कांग्रेस के आला नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता रैली निकालकर प्रदर्शन कर रहे हैं। बता दें कि किसानों के भारत बंद को देश के 20 से ज्यादा राजनीतिक दलों और 10 ट्रेड यूनियनों ने समर्थन दिया है।