अंतर्राष्ट्रीय
पीटीआई आज करेगी इमरान खान को प्रधान मंत्री पद का उम्मीदवार घोषित
उन्होंने सरकार बनाने के लिए पार्टी के पास स्पष्ट समर्थन होने का दावा करते हुए कहा कि नैशनल असैंबली में पी.टी.आई. के पास 125 सीटें हैं।

इस्लामाबाद: आम चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें जीतने वाली तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) पाकिस्तान में सरकार बनाने जा रही है। पार्टी प्रमुख इमरान खान को आज औपचारिक रूप से प्रधान मंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया।
न्यूज ने पी.टी.आई. के प्रवक्ता फवाद चौधरी के हवाले से कहा, ‘‘इस्लामाबाद के एक होटल में पार्टी के संसदीय दल की आज बैठक होगी। इस बैठक में इमरान खान के पार्टी का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार होने की आधिकारिक घोषणा की जाएगी।’’>
उन्होंने सरकार बनाने के लिए पार्टी के पास स्पष्ट समर्थन होने का दावा करते हुए कहा कि नैशनल असैंबली में पी.टी.आई. के पास 125 सीटें हैं। सहयोगियों और संरक्षित सीटें मिला कर नैशनल असैंबली में पी.टी.आई. के पास 174 सीटें हो जाएंगी। वहीं बलूचिस्तान नैशनल पार्टी-मैंगल के समर्थन से यह संख्या 177 हो जाएगी।